भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 मे स्पष्ट है कि किसी भी व्यक्ति के साथ धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध है।समता का अधिकार यानि कि सभी के लिए समान अधिकार है। इस फिल्म में कानून सबके लिए एक समान है दिखाया गया है, समाज में अभी भी भेदभाव, प्रतारणा मानसिक रूप से किया जाता है, बड़े-बड़े पूँजीवादी, उच्च वर्णीय लोग कानून तथा शासन सत्ता को अपने कब्जे में लेकर दुरुपयोग करते हैं।