एक बात समझ नहीं आता है सोले फ़िल्म मे अंग्रेजी मे डायलॉग नहीं बोला गया, फ़िल्म लगान मे अंग्रेजो ने भी टूटी -फूटी हिंदी बोला और यहाँ तक की हेरा फेरी जैसी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ़िल्म मे भी हिंदी का ही प्रयोग हुआ और तो और अवेंजर्स जैसी अंग्रेजी फ़िल्म क़ो जब भारत मे रिलीज किया गया तब उसमें भी हिंदी मे ही सभी डायलॉग बोले गए थानोस जैसे एलियन ने, लेकिन ज़ब बात आती है बालीबुड की तब आज के समय मे एक भी हिंदी फ़िल्म मे बिना अंग्रेजी शब्द के प्रयोग के द्वारा कोई फ़िल्म कम्प्लीट ही नहीं होती है ऐसा लगता है आज भी हम लोग गुलाम हैँ अंग्रेजो.