🚫🚫🚫🚫🚫
Movie: sirf ek Banda kafi hai
Rating: (1/5)
देश में इतने मजहब पंथ है पर किसी की हिम्मत नही होती है की वह उनपर किसी प्रकार की सच्चाई दिखाने वाली मूवी बना सके परन्तु भारत के साधु संत जिन्होंने 50वर्ष पूर्व से ईसाई धर्मान्तरण को रोकने का प्रयास किया उन्हे झूठे केस में फसाया जा रहा है अभी तक आरोप सिद्ध नही हूवा फिर भी ऐसे संतो पर मूवी बनाई जा रही है बढ़ी ही शर्म की बात है।
केरला स्टोरी निकली पर उसपर किसी बॉलिवुड और मनोज भाजपाई ने कुछ नहीं बोला और बात कर रहे है की हम देश के सामने सच्चाई रख रहे है।
वाकई में यदि आप देश के सामने सच्चाई रखते तो मीडिया में आकर और अपने ट्वीट के जरिए ये कहते सभी लोग केरला स्टोरी देखने जाओ अच्छी मूवी है पर ये लोग ऐसा नहीं कहने वाले है क्युकी ये केवल नाम के ईमानदार है काम तो इनका देश को बरबाद ही करना है।