आर्ट फिल्मों को पसंद करने वालों को यह फ़िल्म पसंद आएगी । लखनऊ के वाशिन्दों को अपना लखनऊ देख कर यह फ़िल्म बहुत पसंद आएगी । लखनऊ के विलुप्त गुलाबो सिताबो कठपुतली खेल के बारे में बताया जाना चाहिए था । बाहर के दर्शक समझ नहीं पाएंगे कि इसका नाम गुलाबो सिताबो क्यों है । कुल मिलाकर यह पूरी तरह से बच्चन सर की फ़िल्म है । रियली वो ग्रेट हैं ।