यह फिल्म मुझे अच्छी तरह से याद है सन 94 में आई थी और मेरी पूरी फैमिली इस फिल्म को देखने थिएटर में गई थी। यह फिल्म बहुत ही अच्छी और पूरी फैमिली के साथ देखने लायक है। अगर बात का इस के गानों की तो इसके गाने आज तक सुपरहिट है और आज भी सुने जाते हैं कल भी सुपरहिट रहेंगे।