बंदिश बंडिट्स एक उम्दा वेब सीरीज है| जो कि हर मायनों में खरी उतरती हैं इसके संगीत से ले कर इसके अंदर के कलाकारों की उम्दा एक्टिंग और तो और शंकर एहसान लॉय का बेहतरीन संगीत इस वेब सीरीज को चार चांद लगाता है इस वेब सीरीज में सब का काम बढ़िया है और जो इसमें क्लासिकल म्यूजिक जो डाला हैं वो तो कमाल का है यह वेब सीरीज एक नए तरह की सीरीज है जो कि आपको एक अलग सा अनुभव देती हैं। में इस वेब सीरीज के बारे में एक ही बात कहूंगा कि आप को एक बार टाइम निकालकर जरूर से देखनी चाहिए