इस फ़िल्म में हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है,और इस्लाम धर्म की खूबियां दिखायी गयी है आप पूरी फिल्म देखते ही समझ जाएंगे।चूंकि फ़िल्म की प्रोड्यूसर सबीना खान है इसलिए ये सब किया गया है।हमे ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए जो किसी धर्म विशेष की बुराई और दूसरे धर्म का मजाक बनाये। चूँकि ये फ़िल्म दक्षिण भारतीय फिल्म कंचना का ऑफिसियल रिमेक है फिर भी
ये फ़िल्म किसी भी एंगल से कंचना के 1% भी नही लग रही।