आपकी जिन्दगी एक ढर्रे पर चल रही होती है आप मान लेते है कि जिंदगी ऐसी ही होती है, और अचानक एक झटका लगता है फिर बहुत कुछ बदल जाता है या बदलने लगता है। कभी आशा कभी निराशा के बीच जूझते किरदार से गुजरा! ऐसे किरदार और ऐसी कहानी को जो जीवन को देखने का नजरिया बदल दे परोसने के लिए! 'भोर' के समस्त सदस्यों का तहेदिल से शजकरिया और आभार!!!💐💐