डार्क नाइट एक रोचक फिल्म है , इस फिल्म की विशेषता इसके विलेन जोकर है , जो अपने अजीबो गरीब अभिनय के लिए विश्व भर में लोकप्रिय हुए, वैसे तो ईस फिल्म में क्रिस्टोफर नॉलों ने खूब जान डाली है , मगर फिल्म का मुख्य बिंदु ईस बात पर निर्भर करता है , की केसे एक शातिर जोकर अकेले सब कुछ प्लान करता है , और बार - बार बैटमैन को हारने पर मजबूर करता है , वह हर बार दो मै से एक चुनने वाली परिस्थितियां पैदा करता है, फिल्म में कहीं कहीं लगता है कि जोकर जीत ही जाएगा अब तो, लेकिन बीच बीच में सस पेंस के स्तर को उपर रख गया है
5/5 10/10 7/7
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
पूरी पूरी रेटिंग देना चाहूगा , मै सभी को ईस मूवी
को देखने की सलाह दूंगा