गाने में मुझे बस एक ही खूबसूरत चीज़ लगी, और वो है अरिजीत की दिल छू लेने वाली आवाज़। बाक़ी, गाना उसकी तर्ज़ और बोल काफ़ी साधारण हैं। इस गीत कोई कुछ साल पगले आना चाहिए था। ये गाना सुन कर और कौन से गाने आपको याद आने लगेंगे- (1) कभी जो बादल बरसे (2)जैसे बंजारे को घर (3) मैं फिर भी तुमको चाहूँगा।
गीत ज़ुबान पर चढ़ सकें इतनी इन में ताक़त नहीं, ज़्यादा दिन तक याद रखना तो दूर की बात है।
गीत के बारे में ये विचार मेरे अपने हैं, बाक़ी जो जनता इंसाफ़ करे।