बॉलीवुड में धमाका हुआ हैं सारे रिकोर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं जिस फिल्म को सारा बॉलीवुड 'कचरे के डिब्बे की फिल्म समझ रहा था, जिसे वितरकों को बेचने में विवेक अग्निहोत्री को पसीना आ रहा था, उसी द कश्मीर फाईल्स' ने मात्र एक हफ्ते में १०६ करोड़ रुपये की कमाई कर के इतिहास रच दिया है. 'सौ करोड़ क्लब' में यह फिल्म शामिल हो गई हैं।
बॉलीवुड के उन तमाम सेलिब्रिटीज के ताबूत ठंडे हैं जो इस देश के मूलाधार को नकारते रहे हैं। अपने आप को इस देश की मुख्य धारा से अलग कर के चल रहे हैं तमाम खानों ने इस फिल्म को लेकर चुप्पी साध ली हैं बॉलीवुड के शहंशाह बच्चन भी मौन हैं लेकिन अब बॉलीवुड, राष्ट्रीय विचारधारा के साथ जाने की हिम्मत कर रहा हैं रितेश देशमुख, जिनके पिता अनेक वर्षों तक महाराष्ट्र में काँग्रेस के मुख्यमंत्री रहे, वे खुले आम इस मूवी के समर्थन में सामने आए हैं। कंगना रनौत, अक्षय कुमार, यामि गौतम, प्रणिनीति चोपड़ा, मनोज बाजपेयी, विद्युत जंवाल, मुकेश खन्ना और भी बहुत ये सब दमखम के साथ कश्मीर फाईल्स के समर्थन में सामने आएं हैं।
बॉलीवुड का नरेटिव बदल रहा हैं अनेकों वर्षों के बाद सामान्य जनता में किसी फिल्म के बारे में इतना जुनून, इतना जज्बा दिखा हैं। नोटों की और सफलता की भाषा समझने वाला बॉलीवुड अब इस देश की मुख्य धारा की फिल्में बनाने आगे आएगा यह निश्चित हैं।
ये राष्ट्रीय सोच की जीत हैं देशभक्त जनता की जीत हैं ये अपने 'स्व' को तलाश रहे भारत की जीत हैं।