CBSE Class 10 board exam: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के मैथ सब्जेक्ट के लिए किया ये बदलाव, साल 2020 से होगा लागू
Updated Jan 11, 2019 | 11:24 IST | टाइम्स नाउ डिजिटलCBSE Class 10 board exam: सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अगले साल 2020 से 10वीं कक्षा के लिए दो तरह के मैथ्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...
सीबीएसई 10वीं परीक्षा
CBSE class 10th Board Exams: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए हैं जिसके लिए बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई 10वीं के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है, इसके तहत अगले साल यानि 2020 से 10वीं कक्षा में गणित विषय (मैथ सब्जेक्ट) के दो स्तरों की पढ़ाई शुरू की जाएगी और इसकी परीक्षा भी दो स्तर पर होगी।
ऐसा निर्णय दो अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस विषय को लेकर छात्रों के उपर पड़ने वाले बोझ को देखते हुए बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 से दो तरह के एक बेसिक मैथ और एक स्टैंडर्ड मैथ की पढ़ाई करनी होगी। जारी सर्कुलर में बोर्ड ने अपने प्लान को शेयर किया है जिसमें छात्रों की बेसिक मैथ और स्टैंडर्ड मैथ की समझ के बारे में बताया गया है।
सर्कुलर के मुताबिक सभी छात्रों को समान कोर्स के बारे में बताया जाएगा और उन्हें एक ही तरह से पढ़ाया जाएगा। फर्क इतना देखा जाएगा कि छात्र परीक्षा के दौरान कैसे इसमें अपनी सक्षमता दिखाते हैं।
दूसरी तरफ इंटरनल परीक्षाएं पहले जैसी ही होंगी, उन्हें पहले ही जैसी सामान्य स्तर के मैथ की परीक्षा देनी होगी। महत्वपूर्ण जानकारी ये है कि अगर इसमें कोई फेल हो जाता है तो वह दोबारा कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए बेसिक मैथ या स्टैंडर्ड मैथ दोनों में से किसी सब्जेक्ट के लिए अपीयर हो सकता है।