निरी बकवास फिल्म है जहाँ एक ऐसा बन्दा जो की आवारा है , कामचोर है , बदतमीज़ है हीरो दिखाया गया है और एक ऐसा बन्दा जिसने पूरी फिल्म में सिर्फ एक मज़ाक किया है खलनायक बना कर पेश कर दिया गया है
जहाँ राज पढ़ाई में फ़ैल है , दारुबाज़ी करता है , चोरी करता है , झूठ बोलता है , लोगों के भरोसे पर प्यार को सिर्फ एक खेल बना देता है वो हीरो कैसे हो गया ? सिर्फ इस लिए की एक बेवकूफ लड़की उस से प्यार करती है ?
दूसरी तरफ कुलजीत है जो पिता का आज्ञाकारी है की बिना देखे लड़की से शादी की हाँ कर देता है , अपनी जान बचाने वाले अजनबी को दोस्त बना कर भरोसा करता है , अपने घर में रखता है ,
वही वो अजनबी राज कुलजीत की बहन को झूठे ख़्वाब दिखाता है , सिर्फ राज ही क्यों उसका पिता जो की एक ठरकी किस्म का बन्दा है जो सिर्फ पैसा कमाना जानता है झूठ बोल कर घर में घुसता है बुआ के साथ प्रेम की पींगे बढाता है और एक सम्मानित परिवार का पुरे गाँव के सामने मज़ाक बना देता है I
आखिर में कुलजीत और उसके परिवार को सिर्फ जिल्लत मिलती है और किस की गलती की वजह से क्योंकि सिमरन एक डरपोक लड़की थी और राज एक झूठा बन्दा .