सन्नी देओल की सबसे खुबसूरत मूवी जिसमे उन्होंने दमदार एक्शन के साथ-साथ स्वाभाविक (मासूम प्रेमी जो अपने प्यार के कुछ भी कर सकता है) अभिनय का जलवा भी दिखाया I कौन कहता है उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन नहीं होते ? इस मूवी में सबों के अभिनय,गीत,संगीत और एक्शन के आलावा परिधानों की विशेषता ने चार चाँद लगा दिए थे I स्वेटर के डिजाइन ने तो पुराने दिनों के यादें ताजा कर दी थी I आल टाइम ब्लाक बस्टर मूवी देने के लिए सन्नी देओल और अनिल शर्मा जी को बहुत-बहुत बधाई ...