लेखक और डायरेक्टर लव रंजन अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' लेकर हाजिर हुए हैं। इस फ़िल्म में एज गैप वाली लव स्टोरी के अलावा, लिव इन, तलाक़ जैसे दूसरे मुद्दे पर भी बात की गयी है। अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ एक ऐसे शादीशुदा आदमी की कहानी है जो ख़ुद पचास साल का है और उसे छब्बीस साल की लड़की से प्यार हो जाता है। कहानी की बात करें तो फ़र्स्ट हाफ में कॉमेडी और लव का तड़का दिखेगा। क्योंकि कहानी आशीष (अजय देवगन) और आइसा (रकुल प्रीत सिंह)के आसपास घूमती है, लेकिन जैसे ही कहानी में अन्य किरदार जुडते हैं तो फिल्म थोड़ी रोचक होती है। इस कहानी में लव,रोमांस, इमोशन,फ़ैमिली वैल्यूज और कॉमेडी सभी कुछ है। अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत सिंह जैसे सरीखे सितारों से सजी इस फिल्म के साथ आकिव अली निर्देशन के क्षेत्र में आए हैं। प्रेम त्रिकोण को दर्शाने वाली यह फिल्म कॉमेडी और रोमांस की तगड़ी डोज है। यह फिल्म संगीत की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। इस फ़िल्म में तब्बू का एक बेहतरीन डायलॉग है, जहाँ वो अपने और अपने पति से अलग होने की वजहों के बारे में बात करती हैं,वो सीन इस फ़िल्म का बेस्ट सीन है। इसके अलावा जब तब्बू , रकुल से कहती है एक बार सोने से प्यार कम नही हो जाता अच्छा डायलॉग है। फ़िल्म में रकुल प्रीत बहुत फ़्रेश लगी हैं, तब्बू का काम अच्छा हैं, जिमी शेरगिल और जावेद जाफ़री ने भी अपना काम बढ़िया किया। इस फ़िल्म में अजय देवगन की एक्टिंग कमाल की है इमोशनल रोल में उनकी आँखें बोलती है।फ़िल्म का फ़र्स्ट हाफ़ लंदन में फ़िल्माया गया है और सेकंड हाफ़ किसी ख़ूबसूरत पहाड़ी इलाक़े में, लोकेशंस देखकर दिल ख़ुश हो जाएगा। एक बार फ़िल्म देखी जा सकती है।