बेहतरीन ड्रामा है दिल को छू लेने वाला बहुत बार दिल को छुआ बहुत बार रोया बेहतरीन ड्रामा बेहतरीन एक्टिंग रूमी का रोल बहुत ही प्यारा है और उसने बहुत बहुत अच्छे से जिया है अपने रोल को । बाकी हुमायूँ सईद आयज़ा वगैरह सभी ने बहुत बहुत अच्छे से अपने अपने किरदार को निभाया नहीं है बल्कि जिया है। मुझे और मेरी वाइफ को बहुत बहुत अच्छा लगा ।
I think मैंने अपनी ज़िन्दगी में इतना बेहतरीन प्ले नहीं देखा। मैं आमतौर पर सीरीयल नहीं देखता हूँ पर इसे देखे बग़ैर मैं नहीं रह सका। मैं एक मैथ का टीचर हूँ। मुझे साइंस फ़िक्शन फिल्म्स ज़्यादा पसंद है पर मुझे अब तक देखी गईं सभी फिल्म्स और ड्रामा में मेरे पास तुम हो सबसे ज़्यादा पसंद आया। thanku पूरी टीम का जिसने हमें इतना अच्छा ड्रामा दिखाया। thank you so much...