जब अजय देवगन 10-12 लोग, जो ak 47 से लेस थे , उनके सामने लड़ने चला गया ओर कैप्टन अमेरिका की तरह एक ढाल से ak 47 की गोलीय से अपने आप को बचाने लगा , ऐसी ढाल जो आपके खाने की थाली जितनी पतली होगी , उससे ak 47 को गोलीय रोक रहा था , तब मैंने मूवी देखना बंद कर दी । एक साधारण pubg खेलने वाले नूब को भी पता होगा की ak 47 की गोलीय कितनी खतरनाक होती है । ओर इस मूवी मैं बताया गया है की एक ढाल , जो खाने की थाली जितनी पतली है वो यक 47 की गोलीय रोक रही है। वाह अजयजी वाह ।