What is history by E. H. Carr !
किसी भी घटित घटनाओं को उनके साक्ष्यों (प्रमाण) व घटना समय (तिथि) के पूणत्या अवलोकन के आधार पर ही परिस्थितियों की निर्भरता का सही-सही अनुमान लगाया जा सकता है और उनके परिणाम तक पहुंचा जा सकता है। वैसी घटना जो अभी घटी ही ना हो या जो घटित होने वाली है वैसी घटनाओं के परिणाम तक नहीं पहुंचा जा सकता। इतिहासकार ई. एच. कार साहब ने अपनी पुस्तक व्हाट इज हिस्ट्री में इसी संदर्भ को जोङते हुए - इतिहास क्या है? को परिपक्व किया है!