Reviews and other content aren't verified by Google
फ़िल्म बहुत हद तक अच्छी है, जो अपने पुराने पार्ट को लेकर आगे बढ़ती है. लेकिन पिछले पार्ट में इसके मुकाबले डर और ज्यादा था और कहानी बाँध कर रखती थी. इसमें anna नार्निया वाली मैडम का किरदार नया है. सोफ़ि नाम की बच्ची ने भी कमाल का काम किया है. Music भी ठीक ठाक है. कुल मिलाकर अगर आप horror films के शौकीन हैं तो एक बार देखी जा सकती है.
The Nun II
Review·1y
More options
हमेशा की तरह यह भी एक धांसू कोरियन फिल्म है, जो आपके दिमाग को हिला कर रख देंगे और आपको उसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार रहेगा। अगर आप हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं तो इसे आप मिस नहीं कर सकते
The Witch: Part 1 - The Subversion
Review·4y
More options
गजब, लाजवाब , उम्दा जितनी भी तारीफ की जाए कम है। बहुत बढ़िया फ़िल्म, बहुत ही बढ़िया अभिनय, ( डिंपल कपाड़िया का किरदार बहुत ही दमदार है) बहुत बढ़िया डायरेक्शन, और एक अच्छा पैकेज जोकि शानदार है।
Tenet
Review·4y
More options
हम सबके चहेते थॉर के साथ ट्वाईलाईट की सुंदरी की जोड़ी अद्भुत है। खलनायिका का रोल भी काफी दमदार है जिसे उम्दा तरीके से निभाया गया है। जरूर देखें, यदि एडवेंचर फिल्में पसंद हो आपको।
Snow White and the Huntsman
Review·4y
More options
साल 1996 के लिहाज से बहुत बेहतरीन और धाकड़ फिल्म। जिसे काफी अच्छे तरीके से फिल्माया गया है और खासतौर से उस समय के हिसाब से फिल्माए गए तूफान के दृश्य जो कि लाजवाब है। सभी कलाकारों ने उम्दा काम किया है
Twister
Review·4y
More options
साल 2005 के लिहाज से देखें तो यह एक बेहतरीन फ़िल्म है, और साथ ही हॉरर फिल्म के जॉनर में एक नया प्रयोग जिसमें एक बड़ी सी गुफा के अंदर ही उसने पास आते हैं एक-एक कर मॉन्सटर उनका सफाया करता है।
The Cave
Review·4y
More options
फ़िल्म अच्छी है और आपको बांधे रखती है, लेकिन शायद इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता था। डेविल जानवर को सिर्फ अंत में एक बार ही पूरी तरह से दिखाया गया है लेकिन इसका ख़ौफ़ पूरे समय कायम रहता है।
Dark Was the Night
Review·4y
More options
अच्छी फिल्म है, यदि आप SAW सीरीज के फैन हैं तो आपको जरे पसंद आएगी। और सबसे मजेदार है कि एक प्यारी सी लडक़ी जिसकी माँ नहीं है पर दो दो बाप हैं।
Spiral
Review·4y
More options
ये एक औसत दर्जे की फ़िल्म है। 11 साल के छोटे लड़के का काम अच्छा है और हॉरर जॉनर में कुछ नया प्रयोग किया गया है। अगर आपने lockdown के दौरान लगभग सारी हॉरर फिल्में देख ली हैं तो इसे भी देख सकते हैं।
Incarnate
Review·4y
More options
ये एक औसत दर्जे की फ़िल्म है। अगर आपने lockdown के दौरान लगभग सारी हॉरर फिल्में देख ली हैं तो इसे भी देख सकते हैं। वैसे शहर को अच्छे से कैप्चर किया गया है।