1. क्राईम पेट्रोल सिरीयल मे पोलीस कम समय मे परफेक्ट इन्वेस्टिंगशन कैसे करते है, और अपराधी को सलाखे के पिछे डाल देते है, ये देखणे लायक होता है।
जिसे देखकर सामान्य दर्शक कैसे सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहेना है, इसके बारे मे सोचकर चालणे की कोशीष जरूर करते होंगे।
जीसकी वझहसे कई लोगोने जीवन मे आनेवाले कई संकट के मोड मे खुद्द को बचा लिया होगा, शायद कई ऐसे लोगोंको ईसका एहेसास भी नही हुवा होगा की, जो बुरे हलत मे गुजरते खुद्द को कैसा बचा लिया।
और दुसरी तरफ अपराधी गुन्हा करनेसे परहेज करते होंगे। जीसकी वजहसे देशभर मे होणेवाले crime मे कुछतो कमी आई होगी।
2. इसमे दिलचस्प बात ये होती है की, सिरियलमे कोई भी पुलीसवला (छोटा या बडा) रिषवतखोर नहीं होता,
लेकिन वास्तव मे कितने पुलीसवाले इतने इमानदार होंगे। रिषवतखोर पुलीसवलेको अपने अंदर झाकणे की जरूरत म्हेसुस होती होगी? जीहां कुछ ना कुछ लोगोको देश के लिये कूछ अच्छा काम करनेकीं इच्छा जरूर होती होगी।
3. सिरीयल मे जो पुलीस का कॅरेक्टर का रोल जो निभाता है तब ऐसे लागता है मानो वो कॅरेक्टर नही बलकी असली पोलिसवाला है।
4. खास तौर पर यहा पर मैं आपको ये बता दु की, निसार खान जी का रोल मुझे बहोत बहोत पसंद आता है, बॉलिवूड मे अमिताभजी जी का नाम है ना वैसे crime patrol मे इनका, निसारजी अपना रोल ऐसे निभाते है की, सिरीयल देखकर असली पुलीसवाले को भी ईर्षा होती होगी। क्या personality है, क्या एक्स्प्रेशन है, क्या डायलॉग है, वाह भाई वाह, देखकर तंबीयत खुश हो जाती है। पुरा जि-जान लगकर काम करते है ओ, उनका एपिसोड जब टीव्ही पर आता है तो सिरीयल सुरू होणेंसे पहिले ही मुझे बडा आनंद मिलता है। भविष्य मे उनके रोल देखणे के लिये मैं बेचैन रहूनगा।