ये हरामखोर बॉलिवुड वाले यादवों द्वारा किये गए कांड को ब्राह्मण का बता रहे हैं ये वामपंथी बॉलिवुड बहुत पहले से ही हींदूओ का विरोधी रहा है 🔭⏫🚩
आर्टिकल 15 की कहानी बदायूं रेप और हत्याकांड से जुड़ी हुई है. ये फिल्म उसी 2014 के बदायूं कांड पर आधारित है जिसने उत्तर प्रदेश के जातिवाद का बेहद खराब चेहरा दिखा दिया था. बदायूं में दो नीची जाति की लड़कियां एक पेड़ से लटकी मिली थीं. उस समय उत्तर प्रदेश के यादव समुदाय का नाम बीच में आया था. केस में कई उतार चढ़ाव आए थे. स्थानीय पुलिस ने कुछ और कहा था, सीबीआई ने कुछ और, कई बार इसे रेप का मामला न बताने की कोशिश की गई थी. लड़कियों के घरवाले कुछ और कह रहे थे और ये आरोप लगाया गया था कि सीबीआई की रिपोर्ट झूठी है क्योंकि लड़कियों के साथ ये करने वाले ऊंची जाति के यादव हैं.