आंनद बहुत शानदार मूवी है। सच में , रुला दिया। राजेश खन्ना ने बहुत शानदार तरीके से अपना रोल निभाया है। इसे देख के सच में लगा कि जो आज में जीता है वहीं खुश रहता है। ये मूवी जीने का तरीका सिखाती है। जियो तो जिंदादिल रहो। कितनी सही बात कही है एक डायलॉग में.... " बाबू मुशायर , ज़िन्दगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए.."