KBC हर भारतीय का प्रिय शो है, इसमे न सिर्फ लाखों करोड़ों रुपये जीते जाते बल्कि दिल भी जीते जाते है ।यह शो परिवारों को जोड़ता है,जो किसी शो को एक साथ बैठकर देखते है। इसमें अमित जी की सादगी देखने को मिलती है।जो आम इंसान के साथ वो भी एकदम आम हो जाते है।यह शो पहचान दिलाता है उन कर्मवीरों को जो मेहनत और ईमानदारी से जनसेवा करते हैं।