अद्भुत , अकल्पनीय, उत्तम इस शो के बारे में जितना लिखा जाए कम है, बहुत अच्छा अभिनय किया है, सभी पात्रों ने इतिहास , प्रेम , समपर्ण , बदला इत्यादि विषयो पर गहन विश्लेषण दर्शाया गया ह अंतिम एपिसोड में इसे जल्द ही पूर्ण कर दिया गया जो दुखी करता ह इसे पूरा करना था सोनी tv को में इसे 2 बार देख चुका हूं । सोनी tv से निवेदन ह की इस शो को पूर्ण करें ।