नमस्ते,
मैं ये शो रोज देखता हूं पर मुझे कुछ बाते ये शो की समझमे नही आती है आप जो दिखाते है पिछले दिनों के एपिसोड मे की जब ओम की माताश्री का एक्सीडेंट होने वाला था जो हफ्ते भर दिखाया गया ऐड में की किसी गाड़ी ने उनका एक्सीडेंट कर दिया उसका कुछ मुझे समझमे नही आया,ओम की माताश्री की जब तबीयत ठीक नही चक्कर जब आरहे थे तो अब क्यों नही आते समझ से बाहर है,अब जब स्वीटु कि माँ पर चोरी का आरोप लगाया गया तो वो दिखा नही रहे और भी ऐसी कई बातें है पिछले ओर के एपिसोड में जो समझ से बाहर है औऱ मालविका की खुरापाते तो समझ नही आती..