आत्मा को झकझोर देने वाली फिल्म है हम सब पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़ना चाहिए या यह भी कह सकते हैं कि स्यम के लिए कुछ करने की कोशिश करना चाहिए नहीं तो एक दिन यही सबके साथ होना है कहानी , फिल्मांकन, संवाद उम्दा है सभी पात्र अपने चरीत्र को बखूबी निभाते हैं