इस शो को ज़रूर देखना चाहिए।इस के कारण हमारा ज्ञान बढ़ता है,आत्मविश्वास बढ़ता है।अपने ज्ञान के बलबूते आर्थिक रूप से परेशान निम्न वर्ग के लोग भी यहां आकर अपना लोहा मनवाते है।कर्मवीर एपिसोड में समाज मे अपने विशिष्ट कार्यों द्वारा पहचान बनाने वाले कर्मवीर पार्टिसिपेंट्स से प्रेरणा मिलती है कि खुद के लिए तो सब जीते है किंतु समाज के दीन-हीन वर्ग की सेवा करने में अपना जीवन समर्पित करने वाले लोग जो महान कार्य कर रहे है उससे प्रेरणा लेकर और भी लोग इन कार्यों में जुड़ते चले जाते है।कौन बनेगा करोड़पति गेम शो ने सिद्ध कर दिया "ज्ञान धन सर्वश्रेष्ठ धन"
सदी के महानायक आदरणीय अमिताभ बच्चन जी के होस्ट होने के कारण इस शो में चार-चांद लग गए है।तथा शो की गरिमा बढ़ गई है।