वैसे तो वालीवुड के सीरियल बाल नोंचने के अलावा कुछ नहीं है। समझ में नहीं आता क्या उलजलूल सीरियल बनते हैं। इस सीरियल में तो हद ही कर दी। कंटेन्ट ही नहीं है। सीरियल के अंदर पूरा सिंगिंग प्रतियोगिता दिखा रहे हैं। साथ मे उदित नारायण उषा उत्थुप को स्टेज पर गाना गवाया जा रहा है। लगता है की निर्देशक का दिमाग़ चल गया है। पब्लिक भी ऐसे सीरियल को सपोर्ट करती है नहीं तो ऐसे घटिया सिरीयल का बनना अपने आप बंद हो जाये। हमे सारे वालीवुड सीरियल का बहिष्कार करना चाहिए। तभी इनको बनने वाले सुधरेंगे।