Reviews and other content aren't verified by Google
मैं भारतीय हूँ, अभी तक Hollywood फ़िल्मों के सफ़र से अनजान था, शुरुआत टॉम Hanks से हुई, आपकी चार फ़िल्मों को देखने के बाद green mile देखी । टॉम हैंक्स जैसा माद्दा,मुझे भारतीय फ़िल्मों के किसी कलाकार में नज़र नही आता, अदभुद कलाकार.
The Green Mile
Review·4y
More options
सपनो को क़ैद नहीं किया जा सकता. हाँथ और हौंसले उसे सच में बदल सकते हैं, ना जाने कितने छोटू कलाम बनने की कुव्वत रखते है, मामा, कुंवर सा, जैसे हाँथ इन्हें मिल सके तो कलाम के इस में को कई कलाम मिल जायें । जयहिंद
I Am Kalam
Review·4y
More options
बखूबी फ़िल्मांकन, सधी कहानी, बढ़ियाँ अभिनय- एक काबिल पुलिस ऑफ़िसर की क़ाबिलियत कैसे सड़ने से पहले अपने को साबित करती है, लड़ने की जीवटता, द्वन्द, विजय के संतोष बेहतरीन अभिनय कसे निर्देशन में देखने लायक ।
Paatal Lok
Review·5y
More options
अभाव को ताक़त में तब्दील करने वाले आनंद कुमार और उनके संघर्ष को पर्दे के बाज़ार में लाने का दुस्साहस करने वाले निर्देशक/ निर्माता बखूबी अभिनय को अंजाम देते कलाकार सभी बधाई और साधुवाद के पात्र हैं । बेहतरीन जीवन चरित्र आनंद कुमार और ज़ीवंत करते ऋतिक रौशन विशेष तौर पर अभिनंदन ।