अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में 100 करोड़ में बनी फिल्म "भारत" लगभग 250 करोड़ कमा चुकी है, स्टार्टिंग से ही फ़िल्म दर्शकों को बांध कर रखती है, बीच बीच में स्लो भी हुई है लेकिन बोर नहीं होने देती, पाकिस्तान से जब आखिरी ट्रेन हिंदुस्तान आती है वो सीन भी काफी हद तक रियलिटी जैसा लगता है आपकी आँखें छलक ही जायेंगी, tv चैनल के प्रयास से वर्षों बाद अपने बिछड़े हुओं का मिलना वगेरह कुछ सीन काफी संवेदनशील हैं , बाकी बीच बीच में स्टोरी ट्रैक से कई बार उतरी है,पर ओवरऑल अच्छी मूवी है, वैसे भी फैमिली के साथ देखने लायक मूवी आजकल बनती कहाँ हैं, तो एक बार देखने लाइक तो है ही वो भी परिवार संग, जो सलमान को पसंद करते हैं उनको अवश्य देखनी चाहिए, काफी लुक्स हैं सलमान के और अभिनय भी शानदार किया है, कटरीना व सुनील ग्रोवर ने भी बेहतर अभिनय किया है, जैकी श्रॉफ व तब्बू की एंट्री भी गज़ब रही। हमको तो बहुत पसंद आई आपकी पसंद आप स्वयं देखें तब निर्धारित करें ।