#BiggBoss यह एक निहायती घटिया शो है... मेरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस शो (BiggBoss) से आप समाज को देना क्या चाहते हैं????? इस घटिया शो में कुछ सीखने को तो मिलता नहीं उल्टा यह समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहा है। इस शो के जरिए फालतू का कंटेंट परोसा जा रहा है। सलमान खान पैसों के लिए इतने घटिया शो को क्यों चला रहे हो??? क्या आप नहीं चाहते कि समाज में कुछ सीखने लायक चीजें पहुंचें? टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस तरह की घटिया चीजें खूब परोसी जा रही है जो कि आने वाले समाज के लिए खतरनाक है। वेब सीरीज के नाम पर नंगापन फैलाकर रखा है... अधिकतर वेब सीरीज में अश्लील दृश्य दिखाए जा रहे हैं जो कि नई जनरेशन के दिमाग में गंदगी पैदा कर रहा है। मेरी टीवी, बॉलीवुड और तमाम इंटरटेनमेंट सोर्सेस से ये हाथ जोड़कर गुजारिश है कि समाज में गंदगी फैलाने का काम बंद करो...