साइफ़र : शून्य से शिखर तक
फ़िल्म ' साइफ़र शून्य से शिखर तक ' में मुख्य किरदार ब्रजेंद्र काला, विक्रम गोखले, परेश भानुशाली, कांति भानुशाली, राजेश शर्मा, शिशिर शर्मा, परीक्षित साहनी, मुकेश भट्ट,कृष्णा भट्ट, दिव्या जगदले,नेहा हिर्वे व अरुण बाली ने
निभाया है. इसमें गीत भारत कमल का है जिन्होंने अपनी पूरी कोशिश की और दर्शकों दिल जीतने में कामयाब रहे . ध्वनि भानुशाली, जुबिन नौटियाल, सोनू निगम, कैलाश खेर, दिव्या कुमार के गाने मन को झकझोर देते है .
इस फ़िल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे पुरुष की कहानी है जिसके दोनों हाथ नहीं है फिर भी दुनिया से नकारे जाने के बाद भी उसने अपने सपनों को साकार किया .कहानी का मुख्य किरदार परेश भानुशाली ने ख़ुद निभाया है .फ़िल्म की कहानी भी उनके ही जीवन पर आधारित है .
कहानी बचपन से शुरू होती है और मज़ेदार किरदारों के साथ आगे बढ़ती है. जो इन्स्पाइअर भी करती है कि जब आपमें हौंसला हो तो आपको कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता .आपको ऊंचा मकाम और अपनी मंजिल मिल ही जाएगी. निर्देशक सागर पाठक ने बहुत ही सतर्कता व चतुराई से शानदार निर्देशन किया है .कहानी कहीं-कहीं थोड़ी लम्बी हो गयी है पर उबाऊ नहीं लगती . इसलिये सब जायज़ है . कहानी में क्लाइमैक्स तब आता है जब परेश को शादी से नकारा जाता है फिर भी वो हार नहीं मानता और अपने दादा और नाना की दी हुई शिक्षा पर समर्पित हो जाता है . फ़िल्म में सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम किया है . ये फ़िल्म आपको यह महसूस कराएगी की हर मनुष्य महान है .बस जीने का जज़्बा व संघर्ष की लगन होनी चाहिए.