कश्मीर फ़ाइल सच्चाई से जुड़ी एक दर्दनाक फ़िल्म है । जिसके कई सीन देख कर रोंगटे खडे हो जाते है । ऐसा लगता ही नही की हम कोई फ़िल्म देख रहे है । बल्कि लगता है जैसे सच मे।सब हो रहा है इसकी खास वजह फ़िल्म का डायरेक्शन और फ़िल्म से जुड़े कलाकारों की नेचुरल एक्टिंग है । फ़िल्म में जाति धर्म और अधिकारों के नाम पर मानवता का दर्दनाक हनन है । जो देखते नही बनता । फ़िल्म में इंसान के रूप में शैतानो को आजादी के नाम परऔरत बच्चे और बूढो पर जुल्म करते दिखाया है।
जो दर्शक सच देखना चाहते हैं उनको ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए क्यों कि ये एक ऐसा सच है जो ना सिर्फ लोगी से छिपाया गया है बल्कि असहनीय है ।