भारत में करीबन तीन करोड़ महिला छोटीसी बच्चीयों को जबर्दस्ती वेश्यावृत्ति के दलदल में फसाकर सालों से शोषण किया जा रहा है. उन्हें कब मुक्ति मीलेगी.
भारत की आजादी के इतने सालों के बाद भी अब भी गुलामी की जिदंगी जीने के मजबूत हो इस बात पर सभी भारतवासियों के लिए शर्मनाक हैं.
अंग्रेजों के कानून व्यवस्था आज भी लागू हो ने से वेश्यावृत्ति के दलदलों मे फसी हुई लड़कियों या महिलाओं जब तक किससे मदद की गुहार लगाई गी तब तक कोई भी पोलिस /NGO. उसे मदद नहीं करेगा. ये शर्मनाक बाबत हैं.