राधा कृष्ण धारावाहिक एक अस्था से जुड़ा हुआ हिन्दी धारावाहिक है. इसे हम बड़ी लगन के साथ देखते हैं. मैं निर्माता और निर्देशक और अपनी शुभकामनाएं देता हूं. सभी कलाकारों द्वारा किया गया अभिनय सराहनीय है. विशेषकर कृष्ण बहुत ही प्रभावित करते है. जब जब कंस का दृश्य आता है तो उसका ऑडियो थोडा खराब होता है. कंस अपने dialogue थोड़ा गला दबा कर बोलते है. कभी कभी उनकी आवाज समझ नही आती. आर्ट बहुत ही बढ़िया है. निर्देशन बहुत अच्छा है. संगीत भी अच्छा है. कुल मिला कर यह एक अच्छा धारावाहिक है. पूरी टीम बधाई कि पात्र हैं. क्या एक बार इसकी शूटिंग को देखा जा सकता है. धन्यवाद