जितनी श्रद्धा और निष्ठा के साथ भारतवर्ष को एकत्र करने व भारत मूल्यों को वर्तमान में निस्वार्थ भाव से पर्दे पर सही रूप से स्थापित करने का प्रयास किया गया है वह अविस्मरणीय है। शायद कोई ही ऐसा हो जो इस प्रकार भारत की छवि का सही रूपांतरण कर पाया हो यह राष्ट्रभक्ति की एक श्रेष्ठतम रचना है जिसे वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए संजोने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि हम स्वयं पर और अपने इतिहास पर गर्व कर सके।
जय माँ भारती🙏🙏