अगर आप को लगता है की आप जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं ,तो ये फिल्म सिर्फ आपके लिए बनी है। ये फिल्म आपको वो ख़ुशी देगी जिसकी आपको सख्त जरूरत है। ये एक लाजवाब फिल्म है। सही मायनो में ये एक आदर्श फिल्म है जो सभी फिल्मकारों को सिखाती है की असली फिल्म किसे कहते हैं। हर इंसान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। समझ लीजिये इस फिल्म ने हमारा दिल जीत लिया। बेहतरीन !!!!!!!!!