अक्षय कुमार और शरद केलकर के ज़बरदस्त अभिनय से सजी फ़िल्म है लक्ष्मी । अगर आप कंचना फ़िल्म से तुलना करेंगें तो थोड़ा निराश करेगी , मैं समझता हूँ कि फ़िल्म प्रेक्षागृह के लिए बनी थी नाकि हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए , लेकिन दुर्भाग्यवश कोविड जैसी महामारी के चलते थियेटर नहीं खुल सकते इसलिए सबको ऑनलाइन ही देखनी पड़ेगी ।।