इस मूवी को देखने के लिए मैं कितना उत्सुक हूँ बता नही सकता हूँ और जो लोग बिना बात के बेमतलब का नेगेटिविटी फैला रहे है उनसे यही कहना चाहूंगा तुम थोड़ा सा समय निकाल कर अपने मुत में डूब कर मर जाओ मैं तो जाऊंगा और दूसरे लोगो को भी बोलूंगा देखने के लिए इस मूवी को देखने से किसी का बाप नही रोक सकता है बिना मतलब का #SSR केस से सलमान का नाम जोड़ रहे हो तुम लोग जबकि इन दोनों का आपस मे कोई लेना देना ही नही है अगर रहता तो अभी तक CBI पता लगा लेती लेकिन बेवुकफ लोग तो खुद ही CBI बनी हुई है किसी को भी गुनहगार ठहरा रही ये धिक्कार है तुम्हारे ऊपर