Simmba
Picture time
रोहित शेट्टी की धमाकेदार, मसालेदार, एक्शन थ्रिलर, कॉमेडी फिल्मों की फेहरिस्त में एक और फ़िल्म।टोटल टाइम पास।
सब कुछ है फ़िल्म में जो आप देखना चाहेंगे।बच्चे ,बड़े,पापा, मम्मी, बहन ,भाई सबके इमोशन को ध्यान में रखते हुए फ़िल्म बनाई गई है।हीरो रणवीर सिंह तो हीरो है, पर इस फ़िल्म में विलेन सोनू सूद को भी मां की इज़्ज़त औऱ हर बात मानने वाला दिखाया गया है।यहाँ तक की माँ के लिए चुपचाप जेल जाने को भी तैयार।आधी फ़िल्म में कॉमेडी है आधी में इमोशन।
रणवीर सिंह अपने रोल में बहुत जमे हैं।सलमान की याद भी दिलाते हैं।सारा अली खान पहली फिल्म से ज्यादा इसमें अच्छी लगी हैं।अब रोहित शेट्टी अपने फेवरेट बाजीराव सिंघम यानि अजय देवगन को कैसे भूल सकते थे तो इस फ़िल्म में भी बतौर मेहमान कलाकार उनकी जबरदस्त धमाकेदार एंट्री करायी गई है।इस फ़िल्म में बिना अश्लीलता परोसे बलात्कार जैसे सवेंदनशील विषय को भी लिया गया है।औरतों की इज्ज़त का भी ध्यान रखा गया है।आशुतोष राणा इसमें अपनी विलेन टाइप इमेज से हट कर ईमानदार पुलिस वाले के रोल में अच्छे लगे।साथ ही एक संदेश भी देते हैं कि अगर हमारा आला अधिकारी बेईमान औऱ करप्ट है तो हमें उसकी चमचई करने की, उसके आगे झुकने की जरूरत नहीं है।ईमानदारी से भी बेहतर कार्य किया जा सकता है।
कुल मिलाकर कहें तो फ़िल्म अच्छी लगी।
पर फ़िल्म देखने के बाद रात के पौने बारह बजे जशपुर की2-3 डिग्री ठंढ में गाड़ी तक पहुंचने में भी हालत खराब हो जाती है।इसलिए बेहतर होगा कि अभी दिन के शोज में फ़िल्म देखी जाये।😊