पलटन, एक अच्छी फिल्म है, ये प्रत्येक हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिये क्योंकि हमे पता होना चाहिये की हमारी ज़मीन पर कैसे कब किसने कब्जा किया था और किसकी वजह से हमारे इतने जवान शहीद हो गये थे, उनको समय रह्ते बचाया भी जा सकता था, लेकिन गलत निर्णय और देर से निर्णय, हमारा तिब्बत हाथ से चला गया । वैसे ऐसी फिल्मो का रिव्यू नही होना चाहिये, ये वो फिल्म नही है जहा एक हीरो हाथ मै M M G लेकर सारे I S I S को खतम कर देता है उसको 5 मै से 5 स्टार मिलते है, लगता है रिव्यू देने वाले अपने आप को जे पी दत्ता से भी अच्छा डायरेक्टर मानते है ।