बजरंगी भाईजान एक बहुत ही अच्छी फिल्म है।इसमें सलमान खान ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया है।जो सहरानिय है।इसके साथ ही हर्षाली और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काफी हद तक अच्छा अभिनय किया है।इस फिल्म से हमें मदद करने का भाव, सहानुभूति,आपसी प्रेम,साथ ही जाति धर्म से काफी उपर उठकर मानवता को दर्शाए गए हैं।जिसके द्वारा सलमान खान अपने अभिनय से समाज ने एक अच्छा संदेश पहुंचाया है।जिसके लिए मै सलमान खान कबीर खान जी के तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।