आज ही देख कर आया
विवेक अग्निहोत्री ने 1% भी मिलावट नही की है इसमें
मूवी का एक डायलॉग दिमाग मे बैठ गया है
पूरा भारत ऐसा जलता कश्मीर बनेगा तब याद रखना इसके जिम्मेदार तुम ही हो
इस मूवी में हिंदू मुस्लिम जैसा कुछ नही बताया गया है
इसमें सिर्फ सच है
और सच कितना भी कड़वा हो
उसे देखने
उसे सुनने
और उस से सिख लेने की ताकत रखनी चाहिए
भारत मे हमेशा ऐसा कहा जाता है कि 2-4 लोग की वजह से पूरी कौम को बदनाम न करो
तो जब बुरे मुस्लिम वहाँ मार रहे थे तो क्या पूरे भारतवर्ष में 32 साल में आज तक किसी 1 मुस्लिम ने ऐसा कहा क्या की वहा जो हुआ गलत हुआ