मुझे लगता है कि यह फ़िल्म सच मे एक बेहद ही मनोरंजक और टाइम के लिए पैसा वसूल है।इन्टरेस्ट इस फ़िल्म का वो हिस्सा है जो दर्शकों को हर सीन से बांधे रखता है।इस फ़िल्म में डर ,हास्य और पारिवारिक भावनाओं का जबरदस्त मिश्रण हैं।अक्षय कुमार, विद्या बालन, परेश रावल, राजपाल यादव व अन्य सभी कलाकारो ने आपने अपने किरदारों में जान फूंक दिया है।कुल मिलाकर यह एक सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।