यह एक बहुत बेहतरीन स्क्रिप्ट है जिसके ऊपर सभी कलाकारों ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दी है
प्रोफेसर... बहुत ही शांत दिखने वाला लेकिन दिमाग से शातिर खिलाड़ी। इस कहानी में जितने भी पात्र हैं सभी ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है खासतौर से प्रोफेसर, इंस्पेक्टर और टोक्यो, नैरोबी, बर्लिन यह कुछ करैक्टर है जो मुझे बहुत ही बेहतरीन लगे। नैरोबी की मौत ने मुझे कुछ पल के लिए झकझोर कर रख दिया।मैं इस बात को स्वीकार नही कर पा रहा था।
इसमें कहानी में हर वह बात है जिसकी आप उम्मीद करते हैं गुस्सा है प्यार है चतुराई है सम्वेदना है और मैं कहूंगा कि डायरेक्शन बहुत ही तगड़ा डायरेक्शन हुआ है । कहानी का मजा तभी है जब इसको देखें बहुत मजा आने वाला है। आप लुटेरों के दीवाने हो जाएंगे। वो आपके लिये हीरो बन जाएंगे।