अयोध्या वासियों की इच्छा
के अनुसार
मां सीता का त्याग किया था श्रीराम ने
मां सीता जी को जिस आश्रम में
स्थान मिला था
शिष्य बने जिनके लवकुश जी महाराज
उन पुत्रों को संपूर्ण ज्ञान मिला था
जिनका नाम था महा ज्ञानी बाल्मीकि जी
महा ज्ञानी बाल्मीकि जी परम गुरु के
जन्मदिन के अवसर पर अवसर पर
महा गुरु वाल्मीकि जी के चरणों को
बार-बार प्रणाम काश ऐसे गुरु सबको मिले
वहीं भारत देश को नरेंद्र मोदी जैसे
भारत देश को जन सेवक के रूप में मिले
जो झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश देते हैं
सिंगल उपयोग वाली पॉलिथीन
को खत्म करने का
संदेश देते हैं
पर्यावरण और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए
आओ हम सब मिलकर सहयोग करें
हमने भी पकड़ा है आज झाड़ू
करेंगे हम भी अब काम सफाई का
जय श्री राम