बचपन में लोटपोट पत्रिका मोटू पतलू के कारनामे पढ़ता था। आज इनके कारनामे एनीमेशन में देख कर बहुत अच्छा लगता है। जब भी तनाव में रहता हूँ तो मनोरंजन एवं हास्य से भरपूर यह कार्यक्रम देखकर तरोताजा महसूस करता हूँ। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि हंसी -हंसी में कल्पनाओं की दुनिया को विस्तार देने का काम भी आसानी से करती है और वह भी विषयों व कहानियों को समसामयिक घटनाओं आदि को, विविधता के साथ प्रस्तुत करती है।आपलोग अपडेट रहते हैं। यह बड़ी बात है। हमारी शुभकामनाएँ!
महादेव टोप्पो
राँची से