बम्बी सफाई का कार्य पूर्ण की जांच पहले सरकार को भेजकर ,सफाई कार्य बाद मे प्रारम्भ
कानपुर देहात
अभी तक किसान अपने अपने गाँव के सामने
किसान एकजुट होकर चन्दा कराके जो भी धन आता था उसी से ही सिचाई के लिए बम्बी की सफाई करवाता था
लेकिन पहली बार बम्बी की सफाई सरकार द्वारा कराई जा रही
इसके वाबजूद भी ठेकेदार द्वारा केवल खानापूर्ति ही कि जा रही है खानापूर्ति से कैसे पहुँचेगा खेतों तक पानी
ये कहना है जनपद कानपुर देहात की तहसील रसूलाबाद के मौजम पुर के किसानों का
भ्र्ष्टाचार के दल दल में ठेकेदारों द्वारा जमकर बम्बी की सफाई में धांधली की जा रही
आपको बता दें कि एक तरफ सूबे की सरकार हर किसान के खेतों तक पानी पहुंचाने की बात कर रही
तो दूसरी तरफ सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारी केवल खानापूर्ति कर
सरकारी धन को हड़पने का काम कर रहे
किस प्रकार योगी सरकार को चूना लगा लाखों करोङो रुपये डकारने की खानापूर्ति की जा रही
मौजमपुर के किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार के द्वारा समय से काम कराए जाने की रिपोर्ट तो भेज दी
लेकिन काम बहुत बाद में हो रहा जिससे किसानों की सिंचाई लेट हो रही और बोर्ड पहले लगा दिया गया
वहीं बम्बी सफाई करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी
चुपचाप तरीके से बम्बी की खुदाई की मिट्टी खनन माफियाओं को भी बेंच रहे
अब देखना होगा क्या ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते हैं अधिकारी
बियरो चीफ
राजकुमार त्रिपाठी
न्यूज़ उदय विभोर
कानपुर देहात