मैंने पूरी कविता पढ़ी जिसमें मुझे महाभारत का भाग सबसे बेहतरीन लगा । दिनकर जी ने जो अलंकार इसमें प्रयोग करें हैं वो कविता को बहुत ही लुभावने वाले हैं। सच है कि हमारे देश में दिनकर जी जैसे कवि को सही पहचान नहीं दी गई , बजाए उनके उन्होंने बॉलिवुड जैसे नग्न फिल्मों को बढ़ावा दिया गया ।
दिनकर जी आप महान थे। शत् शत् नमन